By Kusum | Oct 16, 2025
19 अक्टूबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पर्थ पहुंच गई हैं। सीरीज के दौरान भारत के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निगाहें होंगी। ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही गुरुवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तहलका मचा दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, आप तभी असफल होते हैं जब आप हार मान जाते हैं।
विराट कोहली के इस पोस्ट के बाद से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगीं। कोहली ने भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे पोस्ट किया। एक घंटे में ही इसे तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए। कोहली के फैंस ने इस पोस्ट का मतलब निकालने की कोशिश की है। फैंस का मानना है कि ये पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बता दें कि, विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच संयुक्त अरब अमीरात में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। कोहली ने ग्रुप चरण में शतक लगाकर पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अहम भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।