IND vs PAK Highlights: भारत के सामने नहीं टिक पाया पाकिस्तान, टीम इंडिया ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की

By Kusum | Sep 14, 2025

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस दौरान उन्होंने एशिया कप के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान सलमान अली का ये फैसला गलत साबित हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने तीन विकेट झटके।

 

वहीं 128 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने छक्के से शुरुआत की। हालांकि, भारत को दूसरे ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल ने इस दौरान 7 गेंद में 10 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा 31 गेंद में 31 रन बनाकर सईम का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि शिवम दुबए ने 7 गेंद में 10 रन बनाए। 


वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो, पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंवाया। उन्हें हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया। इसके बाद फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5)को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी अपना शिकार बनाया। हालांकि, कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। इस दौरान साहिबजादे फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ को वरुण चक्रवर्ती को पवेलियन भेजा। 

 

वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, अक्षर-बुमराह ने 2-2 और वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट झटका।  

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर