IPL 2026: ट्रेड की अफवाहों के बीच राजस्थान रॉयल्स पर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

By Kusum | Aug 10, 2025

राजस्थान रॉयल्स के साथ नाता तोड़ने की अफवाहों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ लंबे जुड़ाव ने उनकी जिंदगी और करियर बदल दिया है। हालांकि, इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसन ने आईपीएल के नए सीजन से पहले रॉयल्स से उन्हें रिलीज करने की अपील की है। 


सैमसन ने भारत के पू्र्व स्पिनर आर अश्विन को उनके यूट्यूब शो पर बताया कि, आरआर मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। केरल के एक गांव से आया एक छोटा सा बच्चा अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता था। और फिर राहुल द्रविड़ सर और मनोज बडाले सर ने मुझे एक मंच दिया ताकि मैं आगे बढ़ सकूं और दुनिया को दिखा संकू कि मैं किस चीज से बना हूं। उस समय उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा किया। आरआर के साथ मेरा सफर वाकई शानदार रहा है और मैं ऐसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। ये मेरे लिए वाक बहुत मायने रखता है। 


आईपीएल 2026 से मिनी ऑक्शन नवंबर-दिसंबर में होगा। इससे पहले ट्रांसफ विंडो खुली हुई है  और संजू सैमसन ही नहीं आर अश्विन भी सुर्खियों में हैं अश्विन भी चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो सकते हैं। व सालभर पहले ही टीम से जुड़े थे। संजू के भी चेन्नई सुपर किंग्स से ही जुड़ने की खबरें हैं। राजस्थान को अलविदा कहने के बाद केरल का ये खिलाड़ी 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम से जुड़ना चाहता है। फ्रेंचाइज भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है। 

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त

Paramount vs Netflix: 40.7 अरब डॉलर की बोली में अरबपति, गल्फ फंड और कुशनर की एंट्री