By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2025
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम सात लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वाहन किश्तवाड़ शहर की ओर जा रहा था, तभी सिगडी-बलाना संपर्क मार्ग पर एक पहाड़ी का हिस्सा टूट गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया।