IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

By Kusum | Sep 14, 2025

भारत ही नहीं दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने इस दौरान मोहम्मद हारिस (3) को हार्दिक पंड्या के हाथों लपवाया है। उन्होंने 19वें ओवर में सूफियान मुकीम (10) को आउट किया। 


बुमराह के खाते में अब 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 92 विकेट हो गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर को फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर खिसका दिया है। 35 वर्षीय भुवनेश्वर ने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 87 मुकाबले खेलने के बाद 90 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने नवंबर 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। टी20 में सबसे ज्यादा लेने का भारतीय रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है। उन्होंने 63 मैचों में 99 शिकार कि हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (80 मैचों में 96 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं। उनके बाद हार्दिक पंड्या हैं जिन्होंने 116 मैचों में 95 विकेट निकाल चुके हैं। 


फिलहाल, मैच की बात करे तों, पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंवाया। उन्हें हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया। इसके बाद फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया।


प्रमुख खबरें

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित