IND vs ENG: वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं इस वजह से जसप्रीत बुमराह हुए ओवल टेस्ट से बाहर, अब होंगे आलोचकों के मुंह बंद!

By Kusum | Aug 04, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के गेंदबाज जीत के लिए जंग लड़ रहे हैं। तो आलोचकों ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह पर जमकर निशाना साधा है। आलोचकों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह ओवल में होते तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी होता। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के ओवल टेस्ट से बाहर होने की वजह सामने आ गई है जो कि वर्कलोड मैनेजमेंट तो बिल्कुल नहीं है।

दरअसल, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह का ओवल टेस्ट से बाहर होने का कारण उनकी घुटने की चोट है। बीसीसीआई ने 31 जुलाई को अपनी प्रेस रिलीज में बस इतना कहा था कि बुमराह को इ्ंग्लैंड खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। उस समय चोट का कोई जिक्र नहीं किया गया था। जिस कारण से बुमराह की आलोचनाएं भी हो रही थीं। उस समय चोट का कोई जिक्र नहीं किया गया था। हालांकि, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, दुर्भाग्य से बुमराह घटने की चोट से जूझ रहे हैं। अच्छी बात ये है कि ये कोई बड़ी चोट नहीं है और इसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने आगे कहा कि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्कैन रिपोर्ट का इतंजार कर रही है। 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने की उम्मीद है। आखिर मैच में न खेल पाने के कारण बुमराह ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और तीन मैचों में 26.00 की औसत से 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। उनका सबसे उल्लेखनीय स्पेल ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में रहा, जहां उन्होंने सपाट पिच पर 33 ओवर तक कड़ी मेहनत की और 112 रन देकर 2 विकेट लिए। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त