उत्तरी कर्नाटक की उपेक्षा पर भड़के JDS विधायक, सत्र भत्ता लेने से किया इनकार

By अभिनय आकाश | Nov 12, 2025

कर्नाटक के यादगीर ज़िले के गुरमित्कल से जेडी(एस) विधायक शरणगौड़ा कंडकुर ने उत्तर कर्नाटक के लिए प्रगति की कमी का हवाला देते हुए कहा कि वह कर्नाटक विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान कोई भत्ता स्वीकार नहीं करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में कंडकुर ने कहा कि वह सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं का उपयोग करने के बजाय अपना भोजन और आवश्यक सामान खुद लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर कर्नाटक के मुद्दों को संबोधित करने के लिए आयोजित सत्रों पर लगभग 25-30 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन दावा किया कि इस क्षेत्र तक कोई ठोस लाभ नहीं पहुँचा है

इसे भी पढ़ें: जेलें नहीं '7-सितारा होटल'! BJP ने कर्नाटक सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सत्र में पारित प्रस्तावों को जनता तक नहीं पहुंचाया गया तथा इस प्रक्रिया की आलोचना करते हुए इसेदो सप्ताह का भ्रमणबताया, जिसका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला कंदाकुर ने कहा कि उत्तरी कर्नाटक में बाढ़ के कारण फसलें गंवाने वाले किसानों को मुआवज़ा नहीं मिला हैउन्होंने आगे कहा कि विधायकों को अनुदान और नए कामों की मंज़ूरी की उम्मीद थी, लेकिन वे सिर्फ़ "बिना किसी नतीजे के अनुरोध" ही करते रहे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में चालक ने महिला यात्री से उत्पीड़न किया, गिरफ्तार

कार्रवाई न होने से असंतुष्ट होने की बात कहते हुए उन्होंने लिखा कि उन्होंने अप्रभावी शासन के विरोध में सरकारी भत्ते छोड़ने का फ़ैसला किया है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर