Diwali Cleaning Tips: दिवाली की सफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी पानी की बर्बादी

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 12, 2025

फेस्टिवल का सीजन चल रहा है। दिवाली का त्योहार सिर्फ़ रोशनी, उपहारों का आदान-प्रदान और मिठाइयों का आनंद लेने तक ही सीमित नहीं है। क्योंकि यह त्योहार प्रतीकात्मक रूप से हर चीज को नए सिरे से शुरू करने से भी जुड़ा है। परंपरागत रूप से, दिवाली से पहले घरों की सफाई और अव्यवस्था को दूर किया जाता है ताकि समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत हो सके। दिवाली पर माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए घर के कोने-कोने की सफाई जरुर होती है। हालांकि, सफाई के दौरान लोग पानी का ज्यादा ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे पानी की बर्बादी होती है। घर की साफ-सफाई करने के बाद आप इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो पानी की बर्बादी नहीं होगी।


पानी से धोने के बजाय पोछने का काम करें


कई महिलाएं अच्छे से सफाई के चक्कर में हर एक चीज की पानी से धोकर साफ करती है। छत, बालकनी जैसे बड़े एरिया को पानी से धोने पर पानी ज्यादा बर्बाद होता है। इसकी जगह आप गीले कपड़े का प्रयोग कर सकते है। अगर आपके घर में कार है तो उसे पानी से नहीं धुले उसे कपड़े से पोछकर साफ कर सकते हैं। 


घरेलू नुस्खे बड़े काम के


आप चाहे तो विनेगर, बेकिंग सोडा, नमक और ब्लीच जैसी चीजों से घर की सफाई करती है, ऐसा करने से आपका काम भी आसान हो जाएगा। बता दें कि, ऐसा करने से सफाई भी अच्छे से होती है और साबुन वाला झाग भी नहीं बनता। जिसे छुटाने के लिए पानी ज्यादा यूज होता है।


सोप फ्री क्लीनिंग


जितना हो सके साबुन का इस्तेमाल कम करें। साबुन की सफाई से ज्यादा पानी खर्च होता है। अगर आप साबुन की जगह अल्टरनेटिव यूज करेंगी तो पानी को गैर जरुरी तरीके में खर्च होने से बचा सकते हैं।


सफाई के काम की करें प्लानिंग


जब आप सफाई करें तो पहले प्लान कर लीजिए कि किन जगहों पर सामान को हटाकर खाली करना है, जो सामान पोछने के लायक हो। इन्हें आप गीले कपड़े से साफ करके हटा सकते हैं। इससे एक्स्ट्रा पानी खर्च करने की आपको जरुरत नहीं होगी।


सफाई के दौरान नल ना चलाएं


जब आप क्लीनिंग कर रहे हैं, तो सीधा तौर पर नल ना चलाएं। इसके बजाय बाल्टी में पानी लेकर काम करें। इससे पानी की बचत होगी और माता लक्ष्मी में आपसे नहीं रुठेगीं। 

प्रमुख खबरें

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका