खाट छोड़ पंचर साइकिल पर चढ़ गये राहुलः राजनाथ सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2017

जालौन। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जब कांग्रेस को पता चला कि ‘खाट’ से चुनावी नैया नहीं पार होगी तो ‘साइकिल’ पर चढ़ गयी। राजनाथ ने यहां एक चुनावी सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले खाट सभा कर रहे थे। हमने मैदान में या हाल में तो सभा देखी है लेकिन खाट के ऊपर सभा पहली बार देखी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब पता चल गया कि खाट से चुनावी वैतरिणी पार नहीं होगी तो उतर कर साइकिल पर चढ़ गये। लेकिन जिस साइकिल पर बैठे हैं, उसे पहले ही किसी ने पंचर कर दिया।’’

 

राजनाथ बोले कि उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें जिताकर पहली बार भारतीय संसद में किसी गैर कांग्रेस दल की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनायी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी गैर कांग्रेस पार्टी को भारतीय संसद में कभी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। पहला मौका है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को 73 सीटें जितायीं। उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय राजनीति को ऐतिहासिक मोड़ दे दिया।’’

 

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव