मध्यप्रदेश: दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2024

मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के छपरा टोला गांव में शनिवार दोपहर एक घर की दीवार गिरने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सीधी थाने के प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़ से कुछ रिश्तेदार स्थानीय निवासी लालजी घासी से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों में अभिषेक घासी (पांच) भी शामिल था।

उनके अनुसार घर की कच्ची दीवार उस समय ढह गई, जब अभिषेक दो अन्य बच्चों के साथ आंगन में खेल रहा था। मिश्रा ने बताया कि जब तक तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि अन्य दो बच्चे खतरे से बाहर हैं।

प्रमुख खबरें

आस्था सही, पर राम पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, बाबरी मस्जिद की नींव पर Dhirendra Shastri का बयान

Parliament Winter Session । संसद में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर होगी चर्चा, जोरदार बहस के आसार

Four More Shots 4 On OTT: जल्द ओटीटी पर रिलीज हो रहा है फोर मोर शॉट्स का फाइनल सीजन, शरारत और पागलपन से भरी है सीरीज, कब और कहां देखें?

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल