महाराष्ट्र: पुणे में इमारत की तीसरी मंजिल से कूदने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2025

महाराष्ट्र के पुणे शहर में बुधवार को 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अदालत की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी जेब से एक नोट मिला और प्राथमिक जांच से पता चला कि किसी घरेलू मुद्दे से परेशान होने के कारण व्यक्ति ने यह कदम उठाया। यह घटना शिवाजीनगर स्थित जिला न्यायालय के नए भवन में पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे घटी।

शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के वडकी इलाके के निवासी यशवंत जाधव ने अदालत भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। अधिकारी ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी। अधिकारी ने कहा, बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला

UFC फाइटर पूजा तोमर ने कहा, मार्शल आर्ट्स को क्रिकेट के बराबर देखना चाहती हूं

एक बार शर्ट फोल्ड करने की ये निंजा टेक्निक जान लीं, तो बैंग में रखने या आलमारी में आसानी से नहीं होगी खराब

Noida: सड़क हादसे में विश्वविद्यालय छात्र की मौत