By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2018
इलाहाबाद। इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को आज तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने दी। उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी की शाम दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। वहां लग्जरी कार से आए कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद उन लोगों ने दिलीप को लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था।