Virat Kohli आईपीएल से होंगे रिटायर! मोहम्मद कैफ ने कर दिया साफ

By Kusum | Oct 15, 2025

विराट कोहली को लेकर चर्चा है कि वह आईपीएल और आरसीबी को छोड़ रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट रीन्यूअल नहीं कर रहे हैं। इसके बाद अटकलें लगने लगी हैं कि किंग कोहली शायद अगले आईपीएल सीजन में नहीं खेलेंगे। लेकिन अब पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इन चर्चाओं पर विराम लगाने का काम किया है। 


आरसीबी ने इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब जीता लेकिन संयोग से उसके बाद से ही इस फ्रेंचाइजी के बिकने को लेकर चर्चाएं उठती रहती हैं। वैसे आरसीबी के स्वामित्व में संभावित बदलाव या फिर कोहली के प्लान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


वहीं मोहम्मद कैफ ने आरसीबी के साथ कोहली के खास कनेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि, क्या विराट कोहली आईपीएल से रिटायर हो रहे हैं? नहीं, विराट ने वादा किया था कि वह अपना पहला और आखिरी मैच सिर्फ बेंगलुरु के लिए ही खेलेंगे। उन्होंने ये वादा किया है और चूंकि उन्होंने ये किया है तो वह पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन लोग कह रहे हैं कि, उन्होंने कॉमर्शियल डील पर साइन नहीं किया है। दो तरह की डील होती हैं प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट और कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट। 


कैफ यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, कोहली कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन किया है, जिस कारण ये है कि वह आरसीबी का कोई नया मालिक आ सकता है और वे फ्रेंचाइजी को कंट्रोल करेंगे। इसलिए वह इंतजार कर रहे हैं, अगर कोई बदलाव होगा तब सौदेबाजी और सभी चीजें होंगी। ये सारी चीजें पर्दे के पीछे की बातें हैं और हमें इन सबके बारे में बहुत सारी जानकारी नहीं होती है। 

प्रमुख खबरें

बाबरी मस्जिद की तर्ज पर TMC विधायक हुमायूं कबीर ने रखी नई मस्जिद की नींव

टीवी की पार्वती के घर गूंजी किलकाारियां, सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म

Goa Nightclub Fire । गोवा के नाइट क्लब में आग का तांडव, 25 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Delhi: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत