म्युचुअल फंड में फरवरी में 30,000 करोड़ का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

निवेशकों ने फरवरी महीने में विभिन्न म्युचुअल फंड योजनाओं में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह से मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में म्युचुअल फंड में कुल निवेश प्रवाह बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल फरवरी 2015-16 में यह राशि 2.07 लाख करोड़ रुपये रही थी। म्युचुअल फंड के निवेश पोर्टल फंड्सइंडिया डॉट कॉम के सीओओ श्रीकांत मीनाक्षी ने कहा निवेशकों को चालू वित्त वर्ष के दौरान जो उतार चढ़ाव देखने को मिला वह उनकी लागत के हिसाब से सकारात्मक रहा। खुदरा निवेशकों ने इस दौरान ऊंचा रिटर्न पाने के लिये लिक्विड योजनाओं का इस्तेमाल किया या फिर लागत को देखते हुये इक्विटी कोषों में सिस्सटेमेटिक ट्रांस्फर योजना में निवेश किया।

 

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में साझा कोषों ने म्युचुअल फंडों में 30,273 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसमें लिक्विड, आय और इक्विटी कोषों में किये गये निवेश का अधिक योगदान रहा।

 

प्रमुख खबरें

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका

Pete Hegseth का कड़ा रुख, कैरिबियन ड्रग कार्टेल पर हमले जायज, Trump की सैन्य शक्ति पर संदेह नहीं