Diamond League Final 2025: ज्यूरिख में चमक बिखेरेंगे नीरज चोपड़ा, इन खिलाड़ियों से मिलेगी कड़ी चुनौती

By Kusum | Aug 26, 2025

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर डायमंड लीग में चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे। गुरुवार को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले प्रतिष्ठित फाइनल में नीरज अपने पुराने खिताब को वापस पानी की कोशिश करेंगे। लेकिन राह आसान नहीं होगी क्योंकि सामने होंगे एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और केशोर्न वालकॉट जैसे दिग्गज खिलाड़ी। 


दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज ने 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2023 और 2024 में उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। इस सीजन की शुरुआत उन्होंने धमाकेदार अंदाज में की। 


मई में उन्होंने दोहा में 90.23 मीटर का थ्रो कर 90 मीटर की दीवार तोड़ी, हालांकि वह वेबर से पीछे रहे। जून में नीरज ने पेरिस में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ बाजी मारी और साबित किया कि वह खिताब के प्रबल दावेदार हैं। 


फाइनल की सूची में नीरज के अलावा एंड्रियन मार्डारे, गत चैंपियन पीटर्स, ओलंपिक चैंपियन वालकॉट, जूलियस येगो और मेजबान स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड भी शामिल हैं इस वजह से ज्यूरिख का मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने वाला है। 


27 वर्षीय नीरज की लय इस सीजन में बेहतरीन रही है। बेंगलुरु में 5 जुलाई को एसी क्लासिक में उन्होंने 86.18 मीटर के थ्रो से खिताब जीता। मौजूदा सीजन में उन्होंने 6 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनमें 4 बार जीत दर्ज की और दो बार उपविजेता रहे। 

प्रमुख खबरें

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल