उत्तर प्रदेश के बरेली में भीड़ ने चोरी के शक में नेपाली महिला को पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली में नौकरी की तलाश मेंएक नेपाली महिला को भीड़ ने कथित तौर पर चोरी के शक में पीट दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नेपाल के पोखरा जिले की रहने वाली सुष्मिता सारू मागर उर्फ काजल नाम की महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, महिला बारादरी में अपने एक परिचित विनय गंगवार के घर पर थी। शनिवार रात करीब एक बजे जब फोन पर बात करते हुए वह छत पर, तब कुछ लोगों ने उसे चोर समझ लिया। किला थाने के अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने शोर मचाया, टॉर्च की रोशनी में उसे देखा और उसका पीछा किया।

उन्होंने कहा कि डरकर उसने छत का दरवाजा खोलने की कोशिश की, ऐसा न कर पाने पर वह घबराहट में छत से कूद गई और जमीन पर गिर गई। अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद भीड़ ने उसे लाठियों से पीट दिया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला हाथ जोड़कर विनती करती दिख रही है और बार-बार कह रही है, मैं चोर नहीं हूं, लेकिन भीड़ उस पर हमला करती रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने कहा कि वीडियो और पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चार आरोपियों गौरव सक्सेना, शिवम सक्सेना, अमन सक्सेना और अरुण सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा में काम करती थी, लेकिन उसकी नौकरी छूट गई थी और वह काम की तलाश में एक परिचित के माध्यम से बरेली आई थी। पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि हमले के दौरान उसके दो दांत टूट गए और पैर में चोट आईं। पुलिस ने हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त