न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले तब करारा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गये। बोल्ट के साथ नयी गेंद संभालने वाले टिम साउथी पहले ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हैमिल्टन में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। बोल्ट मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाये थे जिसे दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी और मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि वह फिटनेस परीक्षण में असफल रहा। 

 

लार्सन ने कहा, ‘‘ट्रेंट ने इस टेस्ट के लिये फिट होने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और यह बेहद निराशाजनक है कि हमें उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।’’ लॉकी फर्गुसन भी चोटिल हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आलराउंडर स्कॉट कुगलेजिन को टीम में शामिल किया है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर