एनआईए ने अमृतसर हमला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2025

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर पुलिस चौकी पर हथगोले से हुए हमले के मामले में खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मोहाली की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में हरियाणा के सिरसा निवासी बग्गा सिंह उर्फ रिंकू पर हथगोले से हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए के निष्कर्षों के अनुसार, सह-आरोपी मनदीप सिंह उर्फ मक्का के साथ मिलकर रिंकू ने इस वर्ष जनवरी में अमृतसर जिले के गुमटाला पुलिस चौकी पर हथगोले से हमला किया था।

प्रमुख खबरें

असद के तख्तापलट के एक साल, अल-शरा ने दुनिया को दिखाया सऊदी वाला गुप्त तोहफा

निलंबन के बाद नवजोत कौर बोलीं, 70 प्रतिशत पंजाब कांग्रेस मेरे साथ, 90 प्रतिशत...

वेंकटेश अय्यर को लेकर ये क्या बोल गए केकेआर के मुख्य कोच अभिषेक नायर?

राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किए, कहा— कला हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य का सेतु है