कैदियों की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में ठाणे के नौ पुलिसकर्मी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सात विचाराधीन कैदियों को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय कथित लापरवाही और ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांच में पाया गया कि चार अगस्त को जब सात विचाराधीन कैदियों को कलवा सिविक अस्पताल ले जाया गया तो कई गड़बड़ियां हुईं। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय-दो) डॉ. पवन बन्सोड ने निलंबन आदेश जारी किया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम कैदियों की ठीक से निगरानी करने में नाकाम रही, जिससे कदाचार का संदेह पैदा हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि सात में से सिर्फ पांच कैदी ही मौजूद थे। एक कैदी के हाथ में हथकड़ी भी नहीं लगी थी, और टीम का एक सदस्य ड्यूटी करने के बजाय मोबाइल फोन पर बात करता पाया गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद पुलिस टीम ने कथित तौर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दो लापता कैदियों की जानकारी को लेकर गुमराह किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने पहले दावा किया कि दोनों एक्स-रे कराने गए थे। लेकिन जब एक्स-रे विभाग और आस-पास के इलाकों की जांच की गई तो वहां उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद टीम ने कहा कि कैदी शौचालय गए थे, लेकिन वे वहां भी नहीं मिले।

आखिरकार, अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर दोनों कैदियों का पता चला।’’ निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में गंगाराम घुले, गिरीश पाटिल, विलास मोहिते, किशोर शिर्के, अशोक मुंडे, संदीप खरात, सुनील निकालजे, भरत जयभय और विक्रम जम्बुरे हैं।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त