ओडिशा: एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत, बीजद ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2025

ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने एक एंबुलेंस में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण एक महिला की मौत हो जाने को लेकर मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार की आलोचना की।

यह घटना रविवार रात उस समय हुई, जब एक महिला को जगतसिंहपुर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) से कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा था। मृतक महिला के परिवार ने रविवार रात सरकारी एंबुलेंस कथित तौर पर उपलब्ध न होने के कारण एक निजी एंबुलेंस किराए पर ली थी।

वकील पीतांबर पांडा ने कहा, “निजी एंबुलेंस चालक ने हमें बताया था कि उनके पास राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार ऑक्सीजन की सुविधा है। लेकिन, वास्तव में जिस सिलेंडर से मेरी पत्नी को ऑक्सीजन दी जानी थी, उसमें ऑक्सीजन ही नहीं थी।”

बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा, “पिछले एक साल में ‘108 एंबुलेंस सेवा’ की अव्यवस्थित स्थिति के कारण ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।” मोहंती ने कहा कि पार्टी ने पहले भी राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाल होती स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि एंबुलेंस के उचित रखरखाव में सरकार की लापरवाही के कारण सेवा की गुणवत्ता में गंभीर गिरावट आई है। बीजद ने राज्य सरकार से मृतक महिला के परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे की घोषणा करने की मांग की।

प्रमुख खबरें

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित