कश्मीर की स्थिति पर आत्मविश्लेषण करें कश्मीर के लोग: डीजीपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि राज्य के लोगों को कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति पर आत्मविश्लेषण करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां सदियों तक सूफी संत रहे। मैं चाहता हूं कि सभी लोग आत्मविश्लेषण करें कि हमने धरती पर मौजूद इस स्वर्ग को कहां ला दिया है। क्या हमने इसे नर्क बना दिया है?’’

 

वैद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीरी युवक शांति और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं। यहां कोई भी हिंसा नहीं चाहता और सभी शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि वहाबी तत्व इसे बदलना चाहते हैं। कश्मीर घाटी में दो लोकसभा निर्वाचन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी और स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेगी। घाटी में ऐसे पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें लोगों को चुनाव से अलग रहने के लिए कहा गया है। वैद ने कहा, ‘‘हमने कुछ असामाजिक तत्वों की पहचान की है और उनके खिलाफ मामले भी दर्ज हुए हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि लोग इस धमकी को नजरअंदाज करेंगे और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की बात है तो इसके लिए भारतीय सेना, बीएसएफ और पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है।’’

 

प्रमुख खबरें

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन