प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में पिचाई से मुलाकात की, ‘भारत में डिजिटल बदलाव’ पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान मुलाकात की और दोनों ने कृत्रिम मेधा (एआई) से भारत में उत्पन्न ‘‘अविश्वसनीय अवसरों’’ पर चर्चा की।

भारतीय मूल के अल्फाबेट इंक के सीईओ ने इस बात पर भी चर्चा की कि किस प्रकार गूगल और भारत, देश में ‘‘डिजिटल बदलाव’’ पर मिलकर काम कर सकते हैं। पिचाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज पेरिस में एआई एक्शन समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल बदलाव पर हम किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की।’’

मोदी और पिचाई के बीच आखिरी मुलाकात सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की मंगलवार को सह-अध्यक्षता की थी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक, सांसदों ने पीएम मोदी का किया अभिनंदन

AAP सांसद संजय सिंह ने UP में चल रही SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राज्यसभा में चर्चा के लिए नियम 267 के तहत दिया नोटिस

Op Sagar Bandhu: भारत ने श्रीलंका में भेजे चार और युद्धपोत, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Shatrughan Sinha Birthday: बेजोड़ अवाज और दमदार अभिनय के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, ऐसे किया बॉलीवुड पर राज