पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता के यौन उत्पीड़न मामले में मुकदमा दर्ज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2025

केरल पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने 26-वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता आनंदू अजी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आनंदू अजी ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

थम्पनूर पुलिस ने कंजिरापल्ली निवासी निधीश मुरलीधरन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन शोषण)के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला कोट्टायम जिले के पोनकुन्नम थाने को सौंप दिया गया है, जहां कथित अपराध हुआ था।

पोनकुन्नम थाने के अधिकारियों ने कहा कि वे जल्द ही दोबारा प्राथमिकी दर्ज करेंगे और जांच शुरू करेंगे। कोट्टायम के थम्पलक्कड़ निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजी नौ अक्टूबर को थम्पनूर के एक लॉज में मृत पाए गए थे। वह आरएसएस के एक कार्यकर्ता थे और लंबे समय से इस संगठन से जुड़े थे।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए 15 पन्नों के सुसाइड नोट में, अजी ने एनएम नाम के एक व्यक्ति का ज़िक्र करते हुए बार-बार यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। अजी ने आरएसएस के शिविरों के दौरान यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया, जबकि आरएसएस ने इन दावों को ‘‘संदिग्ध और निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और अजी की मौत की व्यापक जांच की मांग की।

प्रमुख खबरें

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन