एनआईए, एटीएस के अधिकारी बनकर बुजुर्ग को ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया, 1.44 करोड़ रुपये ठगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025

साइबर जालसाजों ने खुद को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का अधिकारी बताकर पुणे के 70-वर्षीय एक व्यक्ति को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने के बाद उससे 1.44 करोड़ रुपये की ठगी की।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित को 23 सितंबर को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई से निरीक्षक बताया।

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि व्यक्ति ने पीड़ित को बताया कि एटीएस की लखनऊ इकाई ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसने आतंकवादी गतिविधियों के लिए शिकायतकर्ता के नाम पर बैंक खातों का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में पुलिस की वर्दी पहने एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो कॉल पर उससे बात की और बताया कि आगे की जांच एनआईए प्रमुख करेंगे। इस दौरान पीड़ित को वीडियो कॉल चालू रखने के लिए कहा गया और डर से उसने ऑनलाइन ठगी करने वालों के खातों में 1.44 करोड़ रुपये अंतरित कर दिए।’’ अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल