राजस्थान : पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई 1.492 किलोग्राम हेरोइन जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2025

राजस्थान के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और गंगानगर जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई 1.492 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

महानिरीक्षक (एटीएस) विकास कुमार ने बताया कि जब्त की गयी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। केसरीसिंहपुर के थाना प्रभारी बलवंत राम और उनकी टीम ने शुक्रवार शाम मिर्जेवाला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास दो संदिग्ध युवकों, पंजाब निवासी करणजोत सिंह (19) और प्रभदीप सिंह (19) को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में केसरीसिंहपुर थाने में स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह हेरोइन केसरीसिंहपुर बस स्टैंड के पास दो अज्ञात व्यक्तियों के पास सेमिली और इसे पंजाब के तरनतारन में पहुंचाना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर