By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017
नयी दिल्ली। फिलिपींस की एलबीसी एक्सप्रेस ने इंटरप्राइज साफ्टवेयर प्रदाता रामको सिस्टम्स को लाखों डॉलर का आर्डर दोबारा दिया है। इस करार के तहत एलबीसी एक्सप्रेस की वैश्विक शाखाओं में लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला परिचालन का एकीकरण और आटोमेशन करेगी। एक बयान में कहा गया है कि वैश्विक सेवा प्रदाताओं के बजाय एलबीसी एक्सप्रेस ने रामको को यह आर्डर देने का फैसला किया।
रामको समूह के चेयरमैन पी आर वेंकटराम राजा ने कहा कि फिलिपींस एक बेहद संभावना वाला बाजार है और वह तेजी से अगली पीढ़ी की उपक्रम प्रौद्योगिकी अपना रहा है। रूस में विदेशी मीडिया को निशाना बनाने वाले विधेयक को मंजूरी दीमॉस्को, 22 नवंबर (एपी) रूस की संसद के ऊपरी सदन ने सर्वसम्मति से उस विधेयक को पारित कर दिया है जिसमें सरकार को अधिकार दिया गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों को विदेशी एजेंट घोषित कर दे।
संघीय परिषद ने आज इस विधेयक को मंजूरी प्रदान किया। इससे पहले संसद के निचले सदन ने इसे मंजूरी दी थी। रूस ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब हाल ही में अमेरिका के वित्त विभाग ने रूस के सरकारी चैनल ‘आरटी’ को विदेशी एजेंट करार दिया था। रूस के इस कदम को जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है।