Ranji Trophy 2025: तुषार देशपांडे मैदान पर हुए बेहोश, ले जाना पड़ा अस्पताल

By Kusum | Oct 19, 2025

कश्मीर के बीच मुकाबला खेला गया है। जहां मुंबई ने जम्मू-कश्मीर को 35 रन से हराया। मुंबई की इस जीत में तेज गेंदबाज तुषार देशपांड की अहम भूमिका रही। उन्होंने बेहतरीन प्ररदर्शन करते हुए मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, 18 महीने बाद रणजी का मैच खेल रहे तुषार ब्रोंकाइटिस के कारण से मैदान पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। 


तुषार देशपांडे की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने इसका खुलासा करते हुए अपनी वेबसाइट पर बताया कि अपनी ऊंचाई और कम ऑक्सीजन के स्तर के लिए जाना जाने वाला श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में देशपांडे को पहले दिन वॉर्मअप के दौरान अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। वह बेहोश हो गए। 


इसके बाद 30 वर्षीय देशपांडे को मैदान से तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनका ब्रोंकाइटिस को दौरा पड़ने के लिए आपातकालीन इलाज हुआ। रॉयल्स के अनुसार डॉक्टरों को स्थिति का आकलन करने के बाद तुषार के जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में उनके खेलने पर संदेह था लेकिन उन्होंने हार नहीं मान और कप्तान शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर मुंबई के लिए मुश्किल मैच में तेज गेंदबाजी की कमान संभाली। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर