राजस्थान रॉयल्स छोड़ने को मजबूर हैं Sanju Samson! अब इस दिग्गज ने बताया कारण

By Kusum | Aug 12, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने संजू सैमसन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। दरअसल, सुब्रमण्यम ने बताया कि, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने पर मजबूर क्यों हो रहे हैं? सैमसन को ट्रेड किए जाने की रिपोर्ट्स हैं। इसी कारण से एस बद्रीनाथ ने बताया है कि सैमसन ऐसा क्यों कर रहे हैं? जबकि वह कई साल से टीम के साथ हैं और टीम के कप्तान भी हैं। बद्रीनाथ ने दावा किया है कि रियान पराग की वजह से वह टीम को छोड़ना चाहते हैं और ये सीधे तौर पर कप्तानी से जुड़ा मामला है। 


 पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कहीं और जाने की सोच रहे हैं। क्रिकबज के अनुसार, यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने ओपनर के तौर पर छाप छोड़ी है। ऐसे में संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खेलना पड़ा जहां खेलने के लिए वे दिलचस्पी नहीं रखते, क्योंकि टीम इंडिया के लिए वे ओपनिंग कर रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने सुझाव दिया कि कप्तानी और ओपनिग स्लॉट ही वजह हैं, जो उनके इस टीम को छोड़नी की हो सकती है। 


बद्रीनाथ ने सवाल किया कि, मुझे लगता है कि रियान पराग की इसकी वजह हैं। अगर आप उन्हें कप्तानी के लिए चुनते हैं, तो सैमसन जैसे खिलाड़ी के बने रहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? पिछले सीजन में सैमसन की मांसपेशियों में खिंचा आ गया था, जिसके कारण उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई। हालांकि, सीजन का अंत खराब रहा और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रही। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त