ऑस्ट्रेलिया दौरे पहले Rohit Sharma ने दिया ये बयान, कप्तान गंवाने के बाद पहली बार अलग अंदाज में दिखे

By Kusum | Oct 08, 2025

रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी जाने के बाद पब्लिक के सामने आए। कप्तान से हटनेके बाद ये पहला मौका था जब हिटमैन सबके सामने आए। मंगलवार को रोहित शर्मा ने एक क्रिकेट अवॉर्ड शो में शिरकत की। वहीं पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बयान भी दिया। इस मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित को सम्मानित भी किया गा। उन्हें ये अवॉर्ड सुनील गावस्कर ने दिया। साथ ही उनके साथ इस कार्यक्रम में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन भी नजर आए। 


वहीं बता दें कि, रोहित शर्मा ने हाल ही में 10 किलो तक वजन कम किया है। जिसके बाद वह फिट और यंग नजर आ रहे थे। हाल ही में टीम इंडिया के लिए होने वाले योयो टेस्ट और ब्रोंको टेस्ट को भी उन्होंने पास किया था। वजन घटने के बाद वह एक अलग लुक में नजर आए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके नए लुक को लेकर काफी बातें हो रही हैं साथ ही उनकी मेहनत को काफी सराहा जा रहा है। 


रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर इस अवॉर्ड शो में कहा कि, मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना और वहां का दौरा करना बेहद पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को काफी प्यार करते हैं। वहां खेलना हमेशा चैलेंजिंग होता है। इंडियन टीम वही करेगी जो करती आई है। हालांकि, कप्तानी जाने और वनडे में अपने भविष्य को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर