IND vs AUS: एडिलेड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सौरव गांगुली को पछाड़कर ये नायाब उपलब्धि की अपने नाम

By Kusum | Oct 23, 2025

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जहां रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से खूब रंग जमाया। उन्होंने धीमी लेकिन एक प्रभावशाली पारी खेली। इस दौरान रोहित ने कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद धीमी गति से बल्लेबाजी की लेकिन एक बार वो सेट हो गए तो उन्होंने कई बेहतरीन शॉट खेले। 


इस दौरान रोहित ने 97 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। वहीं वह इस मैच में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 11221 रन से आगे निकल गए हैं। 


दरअसल, पर्थ में वो पहले मैच में 8 रन ही बना पाए थे। इस तरह उनको एडिलेड में गांगुली से आगे निकलने के लिए 46 रन की जरूरत थी। एडिलेड में उन्होंने दादा को पछाड़ दिया और वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके अभी तक 304 मैचों में 14181 रन हैं। 


अब तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा आ गए हैं जिनके नाम अब तक 275 वनडे मुकाबलों में 11249 रन हैं। सौरव गांगुली ने 308 मैचों में 11221 रन हैं, वहीं राहुल द्रविड़ ने 340 वनडे में 10768 रन हैं। 

प्रमुख खबरें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की