Amitabh Bachchan Birthday: चार दशकों से करोड़ों दिलों पर राज, 83वें जन्मदिन पर जानें कैसे अमिताभ बच्चन बने 'महानायक'

By अनन्या मिश्रा | Oct 11, 2025

भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज यानी की 11 अक्तूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग और किरदार से पूरे देश के लोगों में खास जगह बनाई है। हालांकि फिल्मी सफर के शुरूआत में अमिताभ बच्चन को कई असफलताएं मिलीं, लेकिन उनकी मेहनत और जुनून ने उनको 'एंग्री यंग मैन' का खिताब दिलाया था। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


बिग बी की दुनिया है दीवानी

अमिताभ बच्चन की चाहे एक्टिंग हो सिंगिंग, शो होस्टिंग या फिर फिल्मों में राइटिंग हो, हर जगह बिग बी की एनर्जी काबिल-ए-तारीफ रही है। यही वजह है कि दुनिया आज भी उनकी इस कदर दीवानी है कि कई फैंस अमिताभ बच्चन को अपना भगवान मानते हैं। उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद भी बिग बी फुल एनर्जेटिक हैं और वह एवरग्रीन वर्सटाइल एक्टर हैं।


केबीसी होस्टिंग

केबीसी होस्टिंग का सफर जारी कर कभी हार न मानने वाले बिग बी ने दोबारा शुरूआत करने के लिए छोटे पर्दे पर भी काम करने से गुरेज नहीं किया। एक समय पर अमिताभ बच्चन को देखने के लिए सिनेमा घरों में भीड़ लगती थी। लेकिन बड़े स्टार का छोटे परदे पर काम करना अच्छा नहीं माना जाता था। लेकिन बिग बी ने छोटे पर्दे पर भी बखूबी काम किया। फिल्म 'मोहब्बतें' मिलने के बाद उनको केबीसी की होस्टिंग का ऑफर मिला था। जिसको अमिताभ ने एक्सेप्ट किया और नई पारी की शुरूआत की।


बिग बी का 75% लीवर खराब

एक के बाद एक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी। यह सिलसिला साल 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ। इस फिल्म के एक सीन में पुनीत इस्सर द्वारा मारा गया घूंसा अमिताभ बच्चन को असलियत में लग गया था और वह जिंदगी और मौत के बीच फंस गए। ऐसी स्थिति में डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन को क्लीनिकली डेड बता दिया था। यहां भी बिग बी ने हार नहीं मानी और वह मौत के मुंह से बाहर निकल आए। बता दें कि 75% लीवर खराब होने के बाद वह सिर्फ 25% लीवर पर जीवित हैं और आज भी काम कर रहे हैं।


करोड़ों दिलों पर कर रहे राज

चार दशकों से भी ज्यादा समय तक करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करना आसान नहीं है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने यह कर दिखाया है। अमिताभ बच्चन एक ऐसी हस्ती हैं, जिन्होंने जीवन में आने वाली तकलीफों के सामने घुटने नहीं टेके।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर