रुपया शुरुआती कारोबार में 21 पैसे चढ़कर 87.75 प्रति डॉलर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2025

रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे चढ़कर 87.75 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी प्रवाह में वृद्धि तथा कच्चे तेल की कम कीमतों से निवेशकों की धारणा को और बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.91 प्रति डॉलर पर खुला। फिर बढ़त के साथ 87.75 प्रति डॉलर के शुरुआती उच्च स्तर को छू गया, जो पिछले बंद भाव से 21 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को 12 पैसे चढ़कर 87.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.17 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 261.58 अंक की गिरावट के साथ 83,206.08 अंक पर और निफ्टी 76.7 अंक फिसलकर 25,508.60 अंक पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 997.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर