सलमान कलाकार के तौर पर बड़े होते जा रहे हैं- सोहेल खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2017

मुंबई। अभिनेता सोहेल खान का कहना है कि उनके भाई सलमान खान एक कलाकार के रूप में काफी बड़े होते जा रहे हैं। ‘दबंग’ खान सिनेमा जगत में 25 साल पूरे कर चुके हैं। सोहेल ने कहा, ''वह काफी बड़े होते जा रहे हैं। एक अभिनेता के तौर पर वह काफी विकसित हुए हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ में लोगों ने उनका काम काफी पसंद किया..वह नैसर्गिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं..वह अब एक वास्तवितक कलाकार,अभिनेता बन गए हैं। वह वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि सही है और फिल्म के लिए किया जाना चाहिए।’’ 

सलमान और सोहेल कबीर खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में एक साथ नजर आएंगे। अभिनेता ने कहा, ''हर फिल्म की अपनी कहानी होती है। वह (सलमान) किरदार और फिल्म के साथ इंसाफ करेंगे। मुझे उनके साथ काम कर काफी मजा आया। उनके और कबीर में काफी अच्छा तालमेल है। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। वह एक अच्छी फिल्म होगी।’’ ‘ट्यूबलाइट’ के 25 या 26 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर