सरफराज को टेस्ट कप्तानी से राहत देनी चाहिए: मोहसिन खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नव गठित क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मोहसिन खान का मानना है कि तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी से सरफराज अहमद पर काफी दबाव पड़ रहा है और उनकी जगह टेस्ट कप्तानी किसी और को सौंपी जानी चाहिए। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन ने सुझाव दिया कि पीसीबी किसी अन्य सीनियर खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी सौंप सकता है जिससे कि सरफराज पूरी तरह से 50 ओवर और टी20 प्रारूप पर ध्यान लगा सके।

मोहसिन ने कहा, ‘मैंने सिर्फ सुझाव दिया है क्योंकि निजी तौर पर मेरा मानना है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरफराज पर काफी अधिक दबाव है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान वह थका हुआ लग रहा था।’ पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भी भूमिका निभा रहे मोहसिन ने कहा कि सरफराज को कुछ राहत दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान सरफराज की बाडी लैंग्वेज इतनी खराब थी कि मुझे उसके लिए दुख हो रहा था। मैं कह रहा हूं आपके पास एक नया लड़का है उस पर तीनों प्रारूपों में कप्तानी का बोझ मत डालो। इससे वह थक जाएगा।’ मोहसिन ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को सुझाव दिया है कि किसी अन्य खिलाड़ी को टेस्ट में डेढ़ साल के लिए कप्तान बनाया जाए जब तक कि सरफराज विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों का दबाव झेलने में सक्षम नहीं हो जाता।

प्रमुख खबरें

DGCA ने उड़ान में व्यवधान के लिए IndiGo CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Pilibhit में Child Pornography Videos अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ghaziabad में SIR Campaign में शामिल BLO की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

Chief Justice ने हरियाणा की जेलों में कौशल विकास और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया