By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017
अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं हों तब भी यहां के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। शाह यहां नारनपुरा से विधायक हैं।
अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में शाह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनकी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में पर्याप्त समय गुजारने की इजाजत नहीं देती। लेकिन भाजपा और पार्टी पार्षदों ने यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को उनके नहीं रहने पर भी दिक्कत न हो।