Silesia Diamond League: नीरज चोपड़ा vs अरशद नदीम के बीच नहीं होगा मुकाबला, यहां जानें कारण

By Kusum | Aug 10, 2025

जेवलिन थ्रो के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, सिलेसिया डायमंड लीग में होने वाली नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच प्रतियोगिता अब कैंसिल हो गई है। दरअसल, इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम प्रवेश लिस्ट में नहीं है। 


वर्ल्ड एथलेटिक्स ने जुलाई में कहा था कि दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें सिलेसिया में आमने-सामने होंगी। जो अगस्त 2024 में पेरिस ओलंपिक फाइनल के बाद उनकी पहली भिड़ंत होती।

 

बता दें कि, अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर की बेहतरीन थ्रो के कारण नीरज से नंबर वन का ताज छीन लिया था। वहीं नीरज ने 89.45 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। 

 

उसके बाद से नीरज ने 90 मीटर क्लब में प्रवेश पा लिया है और मई में दोहार डायमंड लीग मीटर में ये उपलब्धि हासिल की। 

प्रमुख खबरें

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त

Paramount vs Netflix: 40.7 अरब डॉलर की बोली में अरबपति, गल्फ फंड और कुशनर की एंट्री

थाईलैंड–कंबोडिया सीमा तनाव फिर भड़का, हवाई हमलों में सैनिक और नागरिक घायल