सीतारमण ने कहा- तकनीक ने लीक किया गरीबों तक पहुंचने का रास्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2022

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लक्षित लोगों को लाभ हस्तांतरण के लिए सरकार की तरफ से प्रौद्योगिकी की मदद लेने से ‘रिसाव’ बंद होने के साथ ही सुशासन को सुनिश्चित किया जा सका है। सीतारमण ने शुक्रवार को यहां एनटी रामाराव स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रौद्योगिकी को अपनाकर सरकारी मदद में होने वाले रिसाव पर काबू पा लिया है। अब कोई रिसाव नहीं होता है और जिस लाभार्थी को वह पैसा मिलना चाहिए, वह मिलने लगा है।’’

उन्होंने गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीआईटीएएम) में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज हमने प्रौद्योगिकी जिस तरह अपनाई है उससे यह सुनिश्चित हुआ है कि लाभ आम जनता तक पहुंचे, सुशासन के लक्ष्यों में से एक हासिल कर लिया गया है।’’ जीआईटीएएम की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सीतारमण ने ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम सुशासन’ को सरकार का मंत्र बताते हुए कहा, जहां जरूरत है वहां सरकार की पर्याप्त मौजूदगी होना चाहिए, उससे अधिक नहीं। जनता के बीच भरोसा कायम करना सुशासन के लिए जरूरी है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर