झारखंड के निजी ‘लॉज’ में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2025

रांची में एक निजी संस्थान की 20-वर्षीय छात्रा का शव रविवार को यहां एक निजी ‘लॉज’ (आवासीय परिसर) में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृत छात्रा की पहचान बिहार के सासाराम जिले की रहने वाली स्वाति कुमारी (20) के रूप में हुई है। वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी ‘लॉज’ में रहती थी।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने कहा, ‘‘यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मृत छात्रा एक निजी संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही थी और एक निजी ‘लॉज’ में रहती थी। वह बिहार के सासाराम जिले की निवासी थी।

मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भेजी गई है। छात्रा की उम्र लगभग 20 वर्ष थी। जगन्नाथपुर थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया है और छात्रा के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़िता का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका