अब इसे खत्म करने का समय आ गया, आपराधिक मानहानि कानून पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

By अभिनय आकाश | Sep 22, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारत के औपनिवेशिक काल के आपराधिक मानहानि कानूनों पर नए सिरे से बहस छेड़ दी, क्योंकि वह समाचार पोर्टल द वायर द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया, जिसमें जेएनयू की पूर्व प्रोफेसर अमिता सिंह द्वारा दायर मानहानि मामले में समन को रद्द करने की मांग की गई थी। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि मानहानि कानून को अपराधमुक्त करने का समय आ गया है। 

इसे भी पढ़ें: CJI ने हिंदू आस्था का अपमान किया या उनकी टिप्पणी को संदर्भ से हटा कर पेश किया गया?

 न्यायमूर्ति सुंदरेश ने मामले पर नोटिस जारी करने पर सहमति जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इस सब को अपराधमुक्त कर दिया जाए। शीर्ष अदालत ने द वायर और उसके उप-संपादक अजय आशीर्वाद महाप्रस्थ के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। यह मामला द वायर द्वारा 2016 में प्रकाशित एक लेख से उपजा है, जिसका शीर्षक था डोजियर में जेएनयू को 'संगठित सेक्स रैकेट का अड्डा' बताया गया है; छात्रों और प्रोफेसरों ने नफरत भरे अभियान का आरोप लगाया। जेएनयू की पूर्व प्रोफेसर सिंह ने आरोप लगाया कि अजय आशीर्वाद महाप्रस्थ द्वारा लिखे गए लेख में यह झूठा दावा किया गया है कि उन्होंने विवादास्पद डोजियर लिखा है और उन पर छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: पायलट की गलती थी? अहमदाबाद विमान हादसे पर SC का DGCA को नोटिस

शिकायत में आरोप लगाया गया कि संपादक ने डोजियर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की और इसका इस्तेमाल अपनी पत्रिका को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए किया, जिससे सिंह की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए याचिकाकर्ताओं, जिनमें फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म (द वायर चलाने वाला ट्रस्ट) भी शामिल है। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त