जिनकी रगों में सिंदूर दौड़ रहा है, वही मैच करा रहे, भारत-पाक मैच पर Tejashwi Yadav का पीएम मोदी पर तंज

By एकता | Sep 14, 2025

एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रगों में सिंदूर दौड़ रहा था, वही लोग इस मैच को आयोजित करा रहे हैं।


पटना में पत्रकारों से बात करते हुए, तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री कहते थे कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, उन्हें ही इस सवाल का जवाब देना चाहिए।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान, भारतीय जनता पार्टी का 'साझेदार' है, क्योंकि दोनों के रिश्ते अपनी सुविधा के अनुसार बदलते रहते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Congress ने दिया अलगाव, हम दे रहे विकास, नुमालीगढ़ में PM Modi ने किया बायो-इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन


तेजस्वी ने आगे कहा कि कभी युद्ध विराम होता है, तो कभी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होता है, और कभी खून और पानी के रिश्ते खत्म होने की बात कही जाती है। उन्होंने इन विरोधाभासों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन सब का जवाब प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए।


तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मैच है, जिसे लेकर देश में राजनीतिक और सामाजिक बहस छिड़ी हुई है।

प्रमुख खबरें

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका

Pete Hegseth का कड़ा रुख, कैरिबियन ड्रग कार्टेल पर हमले जायज, Trump की सैन्य शक्ति पर संदेह नहीं

Overcooked Dal Hacks: ओवरकुक्ड हो गई दाल, किचन के ये हैक्स आएंगे आपके काम