By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2017
लॉस एंजिलिस। ‘‘लव ड्राउट’ और ‘सैंडकैस्ट्ल’ से गर्भवती गायिका बेयोंसे ने 59 वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में मंच पर समां बांध दिया और इस दौरान पहली बार वह गर्भवती हालत में स्टेज पर सार्वजनिक रूप से आयीं। सोने के तरह का परिधान पहनी ‘क्वीन बे’ की प्रस्तुति से यहां स्टेपल्स सेंटर में उपस्थित लोग दंग रह गये।नर्तकियों और बैंड वादकों की संगत में 35 वर्षीय गायिका ने अपने एलबम ‘लेमोनाडे’ के गीत ‘लव ड्राउट’ की प्रस्तुति दी।
बेयोंसो को ग्रैमी की नौ प्रविष्टियों में नामांकन मिला था। हालांकि उन्होंने ‘सैंडकैस्ट्ल’ की प्रस्तुति के दौरान बैठ कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने के एक घंटे बाद फोटोग्राफ ऑनलाइन जारी हो गया जिसे 24.3 लाख लाइक मिले और 166,000 टिप्पणी मिली।