विश्व इंडोर चैंपियनशिप: भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सिद्धांत थिंगाल्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2018

मुंबई। ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी सिद्धांत थिंगाल्या शुक्रवार से बर्मिंघम में शुरू हो रही विश्व इंडोर चैंपियनशिप 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 साल के थिंगाल्या 60 मीटर और 110 मीटर बाधा दौड़ के विशेषज्ञ हैं और फिलहाल कैलीफोर्निया में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

थिंगाल्या का 60 मीटर इंडोर बाधा दौड़ और 110 मीटर इंडोर बाधा दौड़ दोनों में राष्ट्रीय रिकार्ड है। उन्होंने पिछले साल जनवरी में सिएटल में यूडब्ल्यू प्रिव्यु मीट में 60 मीटर दौड़ 7 .70 सेकेंड में जबकि जून 2017 में अमेरिका में आल्टिस आमंत्रण मीट में 110 मीटर स्पर्धा 13 .48 सेकेंड में पूरी की थी।