तीसरा बड़ा सर्वेक्षण पोत ‘इक्षक’ भारतीय नौसेना को सौंपा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2025

युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किए गए चार बड़े सर्वेक्षण पोतों में से तीसरा पोत ‘इक्षक’ बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण पोत श्रेणी का पहला जहाज ‘आईएनएस संध्याक’ फरवरी 2024 में और दूसरा जहाज ‘आईएनएस निर्देशक’ दिसंबर 2024 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था।

अधिकारियों के मुताबिक, चार सर्वेक्षण पोत या एसवीएल जहाजों के लिए अनुबंध पर अक्टूबर 2018 में हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने बताया कि ‘इक्षक’ इनमें से पहला एसवीएल पोत है, जिसमें महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए आवास की व्यवस्था उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त