उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 160 परिवारों को ईडब्ल्यूएस/एलआईजी फ्लैट्स की चाबियां सौंपी। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि इन परिवारों को देवरिया बाईपास रोड स्थित ‘पाम पैराडाइज’ आवासीय इमारत में यह फ्लैट सौंपा गया है। बयान के मुताबिक, 80 फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और 80 निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने एक कार्यक्रम में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 118 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज (शुक्रवार को) 160 परिवारों को यह दीपावली का शुभ उपहार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि एक परिवार में औसतन पांच से छह सदस्य होने पर करीब 700-800 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी भी व्यक्ति के लिए केवल आवास नहीं बल्कि जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस इमारत के पास रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर और खोराबार का बेहतरीन स्थान है, साथ ही कुछ दूरी पर सांसद रवि किशन का आवास भी है।

बयान में बताया गया कि इस ऊंची ईमारत में सभी आधुनिक सुविधाएं है। योगी ने इस मौके पर कहा कि गरीब, रेहड़ी-पटरी वालों, श्रमिक, पत्रकार, अधिवक्ता, चिकित्सक, शिक्षक, और व्यापारियों हर तबके के लिए के लिए समय-समय पर विशेष योजनाएं लाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर चार करोड़ गरीबों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराए गए हैं और केवल उत्तर प्रदेश में 60 लाख से अधिक गरीबों को आवास मिल चुके हैं।

प्रमुख खबरें

यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू

इंडिगो संकट पर Akhilesh Yadav का केंद्र सरकार पर हमला

इंडिगो की उड़ानें बाधित होने पर DGCA का कड़ा रुख, अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस

Holiday Destination Under 5000: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कम बजट में घूम आएं दिल्ली के पास इन जगहों पर, ट्रिप रहेगी यादगार