UP: गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगने पर महिला और दो बेटियों की जलकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2024

गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रविवार को टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित डिफेंस कॉलोनी में नाथूलाल नामक व्यक्ति द्वारा बनवाए जा रहे मकान में भगवती (45) नाम की महिला खाना बना रही थी।

इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से भगवती और उसकी बेटियों प्रियंका (16) और हिमानी (17) की मौत हो गई।

गौतम ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में मुकेश, उसका बेटा अंकित और बढ़ई का काम कर रहा सोनू भी झुलस गया। उनका इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर