महिला पात्रों के चित्रण को लेकर हो रही आलोचनाओं का विलेनेयूवे ने किया बचाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

लास एंजिलिस। फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ में महिला पात्रों के चित्रण को लेकर हो रही आलोचनाओं का निर्देशक डेनिस विलेनेयूवे ने जवाब दिया है। फिल्म इसी वर्ष रिलीज हुई है और यह रिडले स्कॉट की फिल्म का सीक्वल है। फोर्ड इस सीक्वल में फिर से डिक डेकार्ड की भूमिका में हैं।

आलोचकों का दावा है कि फिल्म में जो दुनिया दिखाई गई है वह महिलाओं के प्रति शत्रुतापूर्ण है। इसके अलावा फिल्म में महिला किरदारों का जिस तरह चित्रण किया गया है उसकी भी आलोचना हो रही है। विलेनेयूवे ने वेनिटी फेयर को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ फिल्मों में महिलाओं के चित्रण को लेकर मैं बहुत संवेदनशील हूं। यह मेरी नौंवी फीचर फिल्म है और उनमें से छह में मुख्य भूमिका में महिलाएं हैं।

प्रमुख खबरें

एक बार शर्ट फोल्ड करने की ये निंजा टेक्निक जान लीं, तो बैंग में रखने या आलमारी में आसानी से नहीं होगी खराब

Noida: सड़क हादसे में विश्वविद्यालय छात्र की मौत

Vice President ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक जताया

Palghar में कर्ज में डूबे व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या