By Kusum | Oct 14, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। उससे पहले टीम इंडिया के सीनियर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट आए हैं। जहां से वो टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। कोहली को मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उनका स्वागत जोरों-शोरों से हुआ। एयरपोर्ट पर विराट कोहली काली शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए साथ ही इस दौरान उनका लुक भी काफी बदला हुआ दिखा।
कोहली जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे वैसे ही फैंस उनके लिए दीवाने से हो गए। इसी कारण उनकी ब्लैक शर्ट और सफेद ट्राउजर वाली फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद विराट कोहली अपने परिवार संग लंदन चले गए। इसी बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
फिलहाल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो जत्थों में रवाना होगी। बताया गया कि कुछ खिलाड़ी सुबह और बाकी खिलाड़ी शाम को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ेंगे। टीम इंडिया यहां से सीधा पर्थ जाएगी।