प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2025

प्रतापगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कुरैशी का पुरवा निवासी शमीम उर्फ ​​ननकुल्ले के रूप में हुई है। उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) बृजनंदन राय ने बताया कि मुठभेड़ उछापुर रोड के पास हुई। राय ने बताया, ‘‘पुलिस की एक टीम जांच कर रही थी, तभी अपराधी ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें शमीम के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की। घायल आरोपी को इलाज के लिए सांगीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, शमीम उर्फ ​​ननकुल्ले पर प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों में कुल 20 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल