नरेला में पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसे पकड़ लिया गया और तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी काले रंग के स्कूटर पर उस इलाके में आएगा और उसके पास बंदूक भी होगी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी हथियार भी होगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जब इसी विवरण से मिलता-जुलता एक स्कूटर नरेला औद्योगिक क्षेत्र के जी ब्लॉक के पास देखा गया, तो पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। स्कूटर सवार ने पुलिस पर दो गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी।’’

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान बवाना निवासी आफताब आलम उर्फ ​​अत्ती के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, आफताब एक आदतन अपराधी है और विभिन्न थानों में दर्ज झपटमारी, डकैती और हत्या के कई मामलों में शामिल है।

पुलिस ने उसका स्कूटर जब्त कर लिया है और उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर