जब सुशांत सिंह राजपूत ने आर्मस्ट्रॉन्ग के लम्हे को जिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अंतरिक्ष यात्रा के रोमांच से भरपूर अपनी आगामी फिल्म ‘‘चंदा मामा दूर के’’ के लिये काम शुरू कर दिया है। अभिनेता ने कहा है कि फिल्म के लिये तैयारियां शुरू करने के बाद अब वह महसूस कर सकते हैं कि ‘अपोलो 11’ पर अंतरिक्षयात्रियों ने कैसा महसूस किया होगा। फिल्म में 31 वर्षीय अभिनेता एक अंतरिक्षयात्री का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता ने ‘आपोलो 11’ शीषर्क वाली पत्रिका और ‘चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम’ के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। 

ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए सुशांत ने लिखा, ‘‘मैं कल्पना कर सकता हूं कि आर्मस्ट्रॉन्ग, बज और माइकल ने चंद्रमा पर उन नौ दिनों के दौरान कैसा महसूस किया होगा। अब मैं फ्लाइट जर्नल ‘अपोलो 11’ को जानता हूं।’’ फिल्मकार संजय पूरन सिंह चौहान ने फिल्म के लिये शोध पर काफी सारा वक्त नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) में बिताया है। इसका फिल्मांकन जुलाई में शुरू होगा। फिल्म में आर माधवन ने भी अभिनय किया है।

प्रमुख खबरें

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल